खुद को जिंदा बताने कोर्ट पहुंचा डेडमैन

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

रोमानिया के कोर्ट ने एक 63 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर ऐसा फैसला किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। असल में यहां रहने वाले कोंस्टेंटीन रिलु नाम के व्यक्ति को सालों पहले मृत घोषित कर दिया गया था। खुद को जिंदा बताने के लिए कोंस्टेंटीन जब खुद कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने उन्हें जिंदा मानने से इनकार कर दिया और उन्हें कहा कि वे अब आधिकारिक तौर पर मृत ही रहेंगे। असल में कोंस्टेंटीन 1992 में नौकरी की तलाश में तुर्की गए थे, इसके बाद वे आखिरी बार 1999 में अपने देश लौटे थे, लेकिन 1999 के बाद उनका उनके घर से संपर्क टूट गया। सालों तक पति की वापसी नहीं होने पर कोंस्टेंटीन की वाइफ ने उन्हें मृत मान लिया। उनकी वाइफ को लगा कि शायद तुर्की में आए एक भूकंप में उनके पति की मौत हो गई है। 2003 में कोंस्टेंटीन की वाइफ ने उनका डेथ सर्टिफिकेट भी बनवा लिया। अचानक एक दिन कोंस्टेंटीन को तुर्की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया क्योंकि उनके डाक्यूमेंट एक्सपायर हो चुके थे। वहां से उन्हें वापस रोमानिया भेज दिया गया। लेकिन इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें फिर पकड़ लिया और उन्हें बताया कि 2003 में वह मर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App