गगरेट में बस की ब्रेक फेल  

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

गगरेट  —मां चिंतपूर्णी के चैत्र नवरात्र मेले में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस सोमवार सुबह गगरेट कस्बे में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जैसे ही बस गगरेट कस्बे में पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो गई। हालांकि बस चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। मां चिंतपूर्णी के अपार कृपा यह रही कि अनियंत्रित बस के आगे कोई वाहन भी नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार सुबह होशियारपुर से यात्री लेकर चली पंजाब रोडवेज की बस जैसे ही गगरेट कस्बे में पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो गई। सड़क पर काल का रूप धारण कर चुकी बस सरपट आगे बढ़ रही थी। कस्बे में पुलिस थाने की पुरानी बिल्डिंग के पास बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का एक टायर गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में उतार दिया। इसके चलते बस की गति कम हो गई और धीरे-धीरे बस रुक गई, जिस स्थान पर बस रुकी उससे कस्बे के मुख्य चौक की दूरी महज सौ मीटर थी। अति व्यस्त इस चौक पर अगर बस पहुंच जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस में पचास यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक ने बताया कि होशियारपुर से जब बस चली तो सारे कलपुर्जे ठीक थे लेकिन गगरेट कस्बे में पहुंचते ही अचानक बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल संजीव ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App