गगरेट में शराब तस्कर बेलगाम

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

गगरेट —प्रदेश सरकार शराब की बोतल पर एक रुपए सेस लगाकर गो संवर्द्धन जैसा कार्य करना चाहती है तो शराब तस्कर सरकार के आय सृजन के प्रयासों को झटका देकर सरकारी खजाने को चपत लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिला में किस  बड़े पैमाने पर शराब तस्करी हो रही है इसकी पोल गगरेट कस्बे में तस्करी कर लाई जा रही शराब की खेप को जब्त कर पुलिस ने खोल दी है। इस मामले में यह साबित कर दिया है कि शराब तस्कर किस बुलंद हौसले के साथ शराब के ट्रकों के ट्रक इस जिले में खपा कर मोटी चांदी कूट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जिला में रोजाना दस हजार बोतल से ज्यादा शराब अवैध तरीके से गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है। दरअसल पंजाब की सीमा के साथ सटे जिला ऊना में शराब तस्करी ऐसा व्यवसाय बन चुका है, जिसमें मोटी कमाई है। शराब तस्कर इस धंधे से इतनी कमाई कर चुके होते हैं कि उन्हें फिर पुलिस द्वारा पकड़ने का खौफ भी नहीं होता। लचीली कानून व्यवस्था के कारण यह आसानी से जमानत भी हासिल कर लेते हैं और कई मामलों में तो साक्ष्यों के अभाव में ये बाइज्जत बरी भी हो जाते हैं। यही वजह है कि शराब तस्कर बेखौफ हैं, जिस प्रकार तस्करी के लिए अब बड़े वाहनों का प्रयोग हो रहा है उससे शराब तस्करों के इरादे भी स्पष्ट हो रहे हैं।  बेशक पर्यटन की दृष्टि से और प्रदेश की माली हालत के चलते प्रदेश सरकार प्रदेश में शराबबंदी का फैसला न लेने को मजबूर है, लेकिन कम से कम शराब तस्करी पर सख्त कानून लाने की जरूरत है, ताकि कम से कम प्रदेश में बिक रही शराब से सरकारी खजाने में तो वृद्धि हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App