गांधीग्राम-अन्हेच सड़क होगी पक्की

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

धर्मपुर – गांधीग्राम-अन्हेच संपर्क मार्ग की खस्ता हालत जल्द लोक निर्माण विभाग द्वारा सुधारी जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को गहरे गड्ढों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौर हो कि गांधीग्राम-डगशाई मार्ग को जोड़ने वाले इस संपर्क मार्ग की हालत पिछले काफी वर्षों से खस्ताहाल बनी हुई है। इस संपर्क मार्ग में डगशाई से अन्हेच तक मार्ग एमईएस के अंडर आता है, जबकि अन्हेच से गांधीग्राम तक मार्ग लोक निर्माण विभाग के तहत आता है। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग गांधीग्राम से अन्हेच तक मार्ग की खस्ताहालत को विभाग द्वारा जल्द टेंडर लगाए जाने हैं। वर्तमान की बात की जाए तो इस मार्ग की हालत देख कर ऐसा लगता है कि विभाग द्वारा कभी इस मार्ग पर मैटलिंग व टायरिंग करवाने के लिए शायद कभी बजट ही नहीं रखा गया हो। जिस कारण लोगों को सड़क से निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि अन्हेच पंचायत के लोगों द्वारा इस मार्ग की खस्ताहालत को ठीक करवाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई गई, लेकिन लोक निर्माण द्वारा लोगों की गुहार को अनसुना कर दिया गया। ध्यान रहे कि यह संपर्क मार्ग कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच को कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे को भी जोड़ता है और कई लोग बोहली, गांधीग्राम, जोहड़जी जाने के लिए कुमारहट्टी न जाकर इस संपर्क मार्ग से होकर भी गुजरते हैं। परंतु संपर्क मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है। वहीं गांधीग्राम व अन्हेत के स्थानीय निवासी चैना सिंह, प्रमोद, बांको देवी, राज कुमार, काजल, महक, रमेश व राजेंद्र ने बताया कि इस सड़क को बिना मरम्मत लगभग 40 वर्ष हो चुके हैं जिस कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। जिसकी हालत सुधारने के लिए विभाग को अवगत करवाया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App