गिरते पड़ते वर्ल्डकप में पहुंची विंडीज

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

बारिश की मेहरबानी न होती तो नहीं खेल पाती क्रिकेट का महाकुंभ, स्कॉटलैंड हराया

हरारे— एक समय पर वर्ल्ड क्रिकेट में धाक जमाने वाली टीम वेस्टइंडीज इन दिनों बेहद खराब फार्म से गुजर रही है। हालात इतने बुरे हैं कि वेस्टइंडीज पर 2019 वर्ल्ड कप से भी बाहर होते-होते बच गई है। ऐसा बारिश की मेहरबानी से हुआ। वेस्टइंडीज टीम ने स्कॉटलैंड को विश्व कप क्वालिफायर सुपर सिक्स मैच में डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर पांच रन से हराकर क्रिकेट के महाकुंभ में मुश्किल से जगह बना ली। इससे पहले उसे अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। हरारे में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच सुपर सिक्स वनडे मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में स्कॉटलैंड टीम ने 35.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 125 रन बनाए। इसके बाद तेज बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा, जिसके चलते डकवर्थ लुइस नियम के चलते विंडीज टीम पांच रन से मैच जीत गई। आपको बता दें कि अगर ये मैच वेस्टइंडीज के हाथों से निकल जाता तो दो बार की वर्ल्ड चैंपियन इस टीम को 2019 विश्व कप से बाहर बैठना पड़  सकता था। दरअसल इस टूर्नामेंट में इससे पहले तक वेस्टइंडीज ने चार मैच खेले थे, जिसमें छह प्वाइंट के साथ वह सबसे ऊपर कायम थी, लेकिन इसमें दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड थी, जिसके चार मैचों में पांच प्वाइंट थे। अगर स्कॉटलैंड यह मुकाबला जीत लेती तो वह वेस्टइंडीज को पछाड़कर सीधा वर्ल्डकप में क्वालिफाई कर जाती और वेस्टइंडीज पर विश्वकप से बाहर होना लगभग तय हो जाता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App