गेयटी में सजे डाक टिकट

By: Mar 13th, 2018 12:09 am

शिमला  —शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सोमवार को शिमला डाक  मंडल की ओर से जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी सिम्पैक्स 2018 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहां गेयटी में डाक टिकटों की प्रदर्शनी को लगाया गया, वहीं इस अवसर पर  दि रिज डाक आवरण भी जारी किया गया। कार्यक्रम में कुसुम सदरेट महापौर शिमला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रदर्शनी का शुभांरभ किया।  इस समारोह में मेजर जनरल पीएस नेगी चीफ  पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश, एलआर दहिया , सहायक पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश व मेजर डा. रितु कालरा , अध्यक्ष फिलेटली क्लब शिमला  विशेष  अतिथि  के रूप में उपस्थित रही।  इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ श्रेणी में दस प्रतिभागी युवा श्रेणी में 12 से 16 साल के आयु वर्ग के शामिल है। इसके अलावा युवा श्रेणी 17 से 21 साल वर्ग में चार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुसुम सदरेट ने शिमला ने फिलेटली प्रदर्शनी के आयोजन के लिए डाक विभाग की सराहना की और फिलेटली को एक सर्वोपयोगी विधा बताया । वहीं मेजर जनरल पीएस नेगी चीफ  पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश ने फिलेटली के संबंध में अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया ।  कार्यक्रम में शिमला फिलेटली क्लब की अध्यक्षा मेजर ;डा. रितु कालरा ने फिलेटली के संबंध में बहुमूल्य जानकारी उपस्थित सभी से साझा की । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने जहां इस दौरान डाक टिकटों और इसके संग्रह के  बारे में जाना तो वहीं रंगारंग कार्यक्रमों की की प्रस्तुतियों का भी आंनद  उठाया। कार्यक्रम में पोर्टमोर की छात्राओं ने नाटी की प्रस्तुति दी तो वहीं छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया। डाक विभाग की ओर से छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर एलआर दहिया , सहायक पोस्टमास्टर जनरल ने उपस्थित सभी अतिथिगण का स्वागत किया और बली राम , प्रवर अधीक्षक शिमला डाक मंडल ने उपस्थित सभी अतिथियों, मीडिया के लोगों, फिलैटलिस्टों और समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में इनके  अतिरिक्त  इस अवसर  पर राकेश शर्मा , उपमहापौर  शिमला ,नरेंद्र सूद  प्रधानाचार्य पोर्टमोर स्कूल शिमला उपस्थित रहे।

51 फ्रेम में हजारों टिकट

प्रदर्शनी  में 51 डाक टिकटों की फ्रेम लगाई गई, जिसमें की प्रतिभागियों ने हजारों टिकट  प्रदर्शनी पर लगाए। इन टिकटों में आजादी से पहले से लेकर बाद में जारी सभी टिकट शामिल किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App