चमेरा-एक में 25 ने किया रक्तदान

By: Mar 10th, 2018 12:05 am

चंबा —चमेरा पावर स्टेशन- एक खैरी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चमेरा पावर स्टेशन- एक के महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने की। इस रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा के सहयोग से किया गया। शिविर के सफल आयोजन में प्रोजेक्ट अस्तपाल की उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इभा कुमारी का भी विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान कर मानवता सेवा का संकल्प उठाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने स्वयं भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने सभी कार्मिकों एवं सुरक्षा बल के जवानों से इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता देने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से तीन से 10 मार्च 2018 तक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर भी इसी कार्यक्रम की एक कड़ी है। इस मौके पर मुख्य अभियंता सिविल एसके शर्मा, सीआईएसएफ  के उपकमाडेंट बीएस पटवाल, डा. शैरोली सिंह के अलावा पावर स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सीआईएसएफ के जवानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App