चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब –  पांवटा पुलिस ने गत दिनों यहां के नारीवाला स्थित लैबोरेट फार्मा से कीमती केमिकल चोरी का एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक अंतरराज्यीय केमिकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस गिरोह के उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी को चोरी किए गए माल के साथ पकड़ लिया है। एक सप्ताह पहले पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर-नारीवाला स्थित उद्योग लैबोरेट फार्मा की ओर से उनकी कंपनी में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत में बताया गया था कि कंपनी में कार्यरत लेबर के दो व्यक्ति उनकी कंपनी के आरएम स्टोर से कीमती केमिकल चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखे गए हैं। कंपनी से कुल 13 पैकेट केमिकल चोरी हुए थे, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है। शिकायत मिलने के बाद राजबन चौकी इंचार्ज एएसआई विद्यासागर नेगी की अगवाई में टीम ने आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दबिश दी और वहां से आरोपी सचिन सैनी को चोरी किए हुए केमिकल के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से केमिकल के आठ पैकेट भी बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 13 लाख रुपए है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने उसे 26 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है। पता चला है कि यह गैंग प्रदेश के उद्योगों से इस प्रकार के केमिकल और कच्चे माल की चोरी कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित केमिकल के थोक विक्रेता सहित अन्य दवा उद्योगों को सस्ते दामों में बेचते थे। डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान ने कहा कि मामले के दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। वह भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App