जंजैहली में क्रमिक अनशन खत्म

By: Mar 14th, 2018 12:20 am

एडीएम मंडी ने जूस पिलाकर तुड़वाया आंदोलन

थुनाग – सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में एसडीएम की मांगों को लकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया। सोमवार को संघर्ष समिति के सदस्यों की शिमला में   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक हुई थी। इसमें सरकार ने संघर्ष समिति की मांगों को माना लिया गया। वहीं मंगलवार को जंजैहली में क्रमिक अनशन पर बैठी महिलाओं को एडीएम मंडी राजीव कुमार ने जूस पिला कर आंदोलन का समाप्त करवा दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने कहा कि सरकार की ओर से हमारी मांगें मान ली गई हैं। उन्होंने कहा कि ये जंजैहली के लेगों की जीत है, वहीं उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति ने सरकार से मांग रखी थी कि एसडीएम को जंजैहली में 12 के लिए बिठाया जाए और आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर जितने भी केस हुए हैं। उन केसों को सरकार वापस लेगी और वहीं जो मुकदमा जंजैहली एसडीएम को लेकर हाई कोर्ट में चला हुआ ह, उसका जो भी फैसला आएगा, वह हम सबको मान्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App