जल्द निपटाएं जनता के काम

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब में विधायक सुखराम चौधरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के विभिन्न विभागों के अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि वह आम जनता की समस्याओं को जल्दी से निपटाएं। किसी गरीब या जरूरतमंद आदमी को बार-बार विभागों के चक्कर न लगवाएं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के भी जायज कार्य करें। वह पांवटा साहिब के बीडीओ सभागार में प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पांवटा के विकास में किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने एसडीएम पांवटा को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा व दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि पीडि़त व पीडि़़त परिवार को छह माह के भीतर मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पांवटा विस की जितनी भी सिंचाई योजनाएं लंबित पड़ी हैं वह एक वर्ष के भीतर पूरी हो जानी चाहिए। सिंचाई नहरों की सफाई के लिए उन्होंने कड़े निर्देश विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा जो स्कीमें खस्ताहालात में है उनको सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 13 अप्रैल को पांवटा साहिब का कार्यक्रम बन रहा है उसके लिए सभी विभाग पांवटा की समस्याओं के लिए योजनाएं बनाए, ताकि उचित मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी जा सके। यह बैठक एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पांवटा साहिब विस क्षेत्र की संपूर्ण समस्याओं व आगामी विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App