जल्द बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर

By: Mar 24th, 2018 12:07 am

दाड़लाघाट – वन-परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन जिला के दाड़लाघाट में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए शीघ्र आवश्यक पग उठाएगी। गोविंद सिंह ठाकुर गत सांय सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर्ज को-ऑपरेटिव सोसायटी (एसडीटीओ) तथा अर्की तहसील ट्रक आपरेटर्ज यूनियन द्वारा आयोजित 24वें देव समागम एवं वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित देवताओं के समक्ष शीश नवाया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों सहित अन्य वाहनों को एक ही स्थान पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित होने से जहां रोजगार एवं स्वरोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे वहीं वाहनों को समुचित पार्किंग एवं आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार राज्य के ऐसे सभी स्थानों पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का प्रयास करेगी जहां विभिन्न ट्रक यूनियन कार्यरत हैं अथवा व्यावसायिक एवं अन्य दृष्टि से ऐसा किया जाना आवश्यक है। परिवहन मंत्री ने कहा कि उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए जाएंगे कि दाड़लाघाट क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए शीघ्र भूमि संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट बाजार में छोटे वाहनों की पार्किंग स्थापित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। यहां हाइड्रोलिक तकनीक पर आधारित पार्किंग निर्मित करने पर विचार होगा। उन्होंने आग्रह किया कि इस पार्किंग के लिए स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध करवाई जाए। विधायक ने स्थानीय ट्रक ऑपरेटर समिति एवं यूनियन से आग्रह किया कि वे अपनी संगठित शक्ति के माध्यम से समाज हित के विभिन्न कार्यों को भी पूरा करें। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। एसडीटीओ के अध्यक्ष रतन मिश्रा ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App