जालग ने जीती लोक नृत्य स्पर्धा

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

नाहन – चूड़ेश्वर लोक नृत्य मंडल जालग ने जिला स्तरीय लोकनृत्य स्पर्धा पर कब्जा जमा लिया है। जबकि तीसरे स्थान पर रहे राजकीय प्रारंभिक पाठशाला भराड़ी के बच्चों ने कम उम्र में भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। जिला भाषा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता मंगलवार को नाहन में हुई। जिसका शुभारंभ साहित्यकार एवं भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष दीन दयाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अमर सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर, साहित्यकार चिरआनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जिला भर से आए सात लोक नृत्य दलों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विद्यानंद सरेक, संगीतकार धर्मदत्त सहगल व केएस राणा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। मंच संचालन का जिम्मा आचार्य ओम प्रकाश राही ने निभाया। इस प्रतियोगिता में चूड़ेश्वर लोक नृत्य मंडल जालग राजगढ़ के कलाकारों ने पहला स्थान प्राप्त किया। साधना कला मंच कोट-ढांगर दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला भराड़ी के विद्यार्थी रहे। इन विद्यार्थियों ने छोटी उम्र में ही ऐसी शानदार प्रस्तुति दी कि लोग वाह-वाह कर उठे। उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति से खुश होकर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने उन्हें 2100 रुपए भी प्रदान किए।  प्रतियोगिता का समापन उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने किया। उन्होंने विजेता व उपविजेता कलाकारों को ट्रॉफी प्रदान की। अन्य कलाकारों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रथम रहे दल को राज्य स्तरीय स्पर्धा में भेजा जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान प्रस्तुति देने का भी मौका दिया जाएगा।

मंच से संचालक ने दी चेतावनी

मंच संचालक आचार्य ओम प्रकाश राही ने श्री शिव शक्ति सरगम कलामंच पाब, रोनहाट को स्पर्धा से बाहर करने की चेतावनी दी। दरअसल उनको प्रस्तुति के लिए मंच पर बुलाया गया। लेकिन वह नहीं आए। बार-बार बुलाए जाने पर भी दल के कलाकारों ने मंच पर उपस्थिति नहीं दी। जिससे खफा होकर मंच संचालक ने जिला भाषा अधिकारी की अनुमति से दल को स्पर्धा से बाहर करने की चेतावनी दी। जिसके बाद कलाकारों ने मंच पर आकर प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App