जूडो में हमीरपुर के तरुण की चांदी

By: Mar 14th, 2018 12:07 am

जे एंड के में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, 90 किग्रा भार वर्ग में जीता मेडल

शिमला, भोरंज  – सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में हिमाचल की झोली में सिल्वर मेडल आया है। प्रदेश को यह सम्मान हमीरपुर की धिरड़ पंचायत के तरुण शर्मा ने दिलाया है। सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप नौ से 13 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में खेली गई। चैंपियनशिप में प्रदेश से सात महिला और सात पुरुष खिलाडि़यों ने भाग लिया था, जिसमें हमीरपुर के तरुण शर्मा ने 90 किग्रा भार वर्ग में प्रदेश को रजत पदक दिलाया। तरुण शर्मा के रजत पदक जीतने पर प्रदेश जूडो संघ ने उन्हें बधाई दी है। तरुण ने बताया कि उनकी अधिकतर पढ़ाई पंजाब में हुई है। तरुण शर्मा के पिता संजीव कुमार विद्युत बोर्ड पंजाब में कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं। तरुण ने बताया कि उसे जुड्डो खेल की प्रेरणा उनके चाचा धर्मवीर से मिली है, जो कुश्ती व जुड्डो के अच्छे खिलाड़ी हैं। तरुण ने अपनी जीत का श्रेय हरमीत सिंह, जो जीएनडीयू अमृतसर में जुड्डो के कोच हैं, को दिया है।

देश के लिए पदक लाना सपना

तरुण ने कहा कि वह हिमाचल के साथ भारत के लिए भी पदक जीतने का सपना संजोए हुए हैं। वह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, राष्ट्रमंडल, ओलंपिक खेलों के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App