जोगिंद्रनगर आदर्श गर्ल्ज स्कूल में स्मार्ट क्लासेज में पढ़ाई

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर – जोगिंद्रनगर की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला क्षेत्र की ऐसी पहली पाठशाला है, जहां हर माह छात्राओं की परफार्मेंस व उपस्थिति के बारे अभिभावकों को एसएमएस द्वारा सूचित किया जाता है।  प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने बताया कि पाठशाला में छठी कक्षा से जमा दो कक्षा तक की छात्राओं को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाया जा रहा है, जबकि पाठशाला में छात्राओं के साप्ताहिक, यूनिट व मासिक टेस्ट लिए जा रहे हैं, ताकि पढ़ाई में कमजोर छात्राओं पर और अधिक मेहनत करवाई जा सके। प्रधानाचार्य के अनुसार पाठशाला में निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि पाठशाला में आधुनिक कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब व आधुनिक पुस्तकालय का भी भरपूर लाभ छात्राओं को मिल रहा है।  उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त विद्यालय में सीसीटीवी  स्थापित किए गए हैं तथा उनकी सुविधा के लिए स्कूल परिसर में ही कैंटीन का भी प्रबंध किया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि पाठशाला में विज्ञान विषय के साथ मेडिकल विषय के एक से एक गुणी शिक्षक हैं, जो कक्षा के साथ-साथ छात्राओं को प्रवेश परीक्षा हेतु भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय होने के नाते विद्यालय को सरकार से 42 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से लगभग 21 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है, जिससे पाठशाला में दो स्मार्ट क्लास रूम, एक आधुनिक कम्प्यूटर लैब व इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे पाठशाला के सुंदर परिसर, साफ-सुथरे पर्यावरण व उच्च शिक्षित अध्यापक वर्ग की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपनी बच्चियों को इस पाठशाला में प्रवेश करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App