ट्रिप्पल राइडिंग पर रहेगी नजर

By: Mar 12th, 2018 12:05 am

 ज्वालामुखी —विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 18 मार्च से चैत्र माह के नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था देने के अलावा यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान भी छेड़ने जा रहा है। नवरात्र में गुडस कैरियर सामान ढोने वाले वाहनों में यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर लाने वाले तत्त्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा, क्योंकि माननीय हाई कोर्ट के सख्त आदेशों के बावजूद बेखौफ होकर ये लोग यात्रियों को कम किराए का थोड़ा लालच देकर उनकी जिंदगियों से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं करते हैं। पिछले कुछ सालों का रिकार्ड देखा जाए तो पता चलता है कि गुड्स कैरियर में सवारियां ढोने वाले लोगों को कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। जिस पर माननीय हाई कोर्ट से सख्ती से गुडस कैरियर में सवारियां न ढोने के आदेश जारी किए हैं, जिसकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री सरेआम अवहेलना कर रहे है। गौरतलब है कि इस तरह से यह तत्त्व सरकार को टैक्स का लाखों रुपए का चूना भी लगाकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने कहा कि पुलिस सख्ती से ऐसे तत्त्वों से निपटेगी, ताकि निकट भविष्य में लोग इस तरह से कोताही न कर सकें। वहीं युवाओं जो अंडर एज है टीन एजर, विदाउट हेल्मेट व ट्रिप्पल राइडिंग करेंगे, पुलिस की निगाह में रहेंगे, इनसे सख्ती से पेश आएंगे। डीएसपी योगेश दत्त ने कहा कि हिमाचल की सीमा शुरू होते ही बोर्ड लगाए है, जिनमें साफ लिखा है कि गुड्स कैरियर में सवारियां ढोना कानूनी अपराध है, परंतु उसके बावजूद कुछ लोग चंद पैसों के लालच में यात्रियों को कम किराए का झांसा देकर देवियों के दर्शनों के लिए यहां पर ले आते हैं, जो कानूनन गलत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App