डलहौजी में दिल्ली के स्कूलों की ट्रैकिंग

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

डलहौजी  – हिंदोस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स दिल्ली के तत्त्वावधान में दिल्ली सरकार के 68 राजकीय विद्यालयों के स्काउट एंड गाइड्स का पर्वतीय भ्रमण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डलहौजी में किया गया। शिविर में आर के खुराना, विनोद शर्मा, राजीव शर्मा एवं विनेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में लगभग 225 प्रतिभागियों ने  ट्रैकिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण हासिल किया। इस प्रकार के शिविरों से जहां बच्चों में एकता व आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न होती है, वहीं शिविर की स्मृतियां जीवन को लंबे समय तक खुशियों से भर देती है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया। बच्चों ने बताया कि प्रकृति के कई ऐसे ऐहसास हैं जो हमें शहरों में रहते हुए नहीं मिलते। शिविरों के लिहाज से डलहौजी परफेक्ट लोकेशन है।  इसके उपरांत शाम को कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसडीएम मुरारी लाल ने किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर अतिरिक्त शिक्षा उपनिदेशक चंद्रकांता, शिक्षा सहनिदेशक आशा बंसल, रोमी जौहरी, पूनम जैन, एमएस त्यागी, विनोद शर्मा, आरके खुराना, राजीव शर्मा, संजीव मीणा, दिनेश कुमार गुप्ता, सुदीप गौतम, सीएस गौतम, सिया सक्सेना, निशि प्रभा व अनुपमा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App