ड्यूटी से नदारद, स्कूल मुखिया का रिकार्ड जब्त

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

हमीरपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने की कार्रवाई, जिला के एक सरकारी स्कूल में बिना सूचना नदारद रहने पर एक्शन

हमीरपुर  – ड्यूटी से नदारद रहने पर स्कूल मुखिया का रिकार्ड जब्त किया गया है। स्कूल से कई दिनों तक बिना किसी सूचना के गायब रहने पर यह कार्रवाई की गई है। शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल मुखिया का रिकार्ड शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है, ताकि उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके। हमीरपुर में एक सरकारी स्कूल का मुखिया ड्यूटी से गायब पाया गया। जांच में पाया गया कि स्कूल मुखिया कई दिनों तक बिना किसी सूचना से स्कूल से गायब रहता है। इसके अलावा कई बार नशे की हालत में स्कूल आ पहुंचता है। इसका शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों पर विपरीत असर पड़ रहा है। शिक्षा उपनिदेशक ने जब स्कूल का निरीक्षण किया, तो स्कूल मुखिया स्कूल से नदारद पाया गया। सूत्रों की मानें तो स्कूल मुखिया का हाल ही में दूसरे स्कूल में स्थानांतरण हुआ है। इससे पूर्व स्कूल में भी उक्त स्कूल मुखिया को नशे की हालत में रंगे हाथ पकड़ा गया था। पकड़े जाने पर स्कूल मुखिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि रात को शराब का ज्यादा सेवन हो गया था। इसके चलते अभी तक उतरी नहीं है। हालांकि शिक्षा विभाग ने शोकॉज नोटिस भी जारी किया था। फिर भी स्कूल मुखिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसके चलते शिक्षा उपनिदेशक ने संबंधित स्कूल मुखिया का रिकार्ड जब्त करके शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है, ताकि संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर सोमदत्त सांख्यान का कहना है कि संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ बार-बार शिकायतें आ रही थीं। इसके चलते जब स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया, तो स्कूल मुखिया ड्यूटी से गायब पाया गया। स्कूल मुखिया का रिकार्ड जब्त कर शिक्षा निदेशालय को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App