त्रियूंड में भटकीं दिल्ली की छात्राएं

By: Mar 23rd, 2018 12:08 am

बिना गाइड-रास्ते की जानकारी न होने से जंगल में फंसी छात्राएं

धर्मशाला – खराब मौसम में त्रियूंड ट्रैकिंग पर निकली दिल्ली की तीन छात्राआें को रेस्क्यू पुलिस ने बुधवार देर रात किया है। दोपहर बाद त्रियूंड का रुख करने पर छात्राएं बीच रास्ते में रास्ता भटक गई थी। बिना गाइड और रास्ते की जानकारी न होने के कारण छात्राएं रास्ते में फंस गई, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क किया था। पहाडि़यों में फंसी छात्राआें के परिजनों ने इसकी सूचना मकलोडगंज पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम त्रियूंड ट्रैकिंग पर स्थानीय गाइड के साथ रवाना हो गई। इसके बाद पुलिस ने देर रात तीनों छात्राआें को सुरक्षित जंगल से निकालकर मकलोडगंज पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मकलोडगंज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राआें का समूह घूमने आया था। इस समूह की तीन छात्राएं बुधवार दोपहर बाद भागसू नाग वाटरफाल के रास्ते से होते हुए त्रियूंड के लिए रवाना हो गई। बुधवार को दिन भर  खराब रहे मौसम के बाद भी यह छात्राएं बिना किसी जानकारी और गाइड के ट्रैकिंग के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन पहाड़ों पर मौसम खराब होने के कारण तथा धुंध होने के चलते यह छात्राएं ट्रैकिंग रूट से भटक गई तथा जंगल में फंस गई। इसके बाद एक छात्रा ने जंगल में रास्ता भटकने तथा अपने फंसे होने की सूचना चंडीगढ़ में अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मकलोडगंज पुलिस थाना में दी। पुलिस थाना मकलोडगंज की टीम स्थानीय गाइड की मदद से ट्रैकिंग रूट पर रवाना हो गई और छात्राआें से संपर्क किया। साथ ही पुलिस ने छात्राआें को एक ही स्थान पर बैठे रहने की सलाह  दी। इस दौरान पुलिस ने देर रात छात्राआें का रेस्क्यू करने के बाद रात्रि करीब साढ़े 12 बजे वापस छात्राआें को सुरक्षित मकलोडगंज पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि बुधवार रात्रि को त्रियूंड ट्रैकिंग रूट पर फंसी छात्राआें को सुरक्षित निकाला गया है। गुरुवार को छात्राएं वापस दिल्ली लौट गई हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में मौजूदा समय में मौसम खराब है, ऐसे में  बिना सुरक्षा इतंजामों के ट्रैकिंग रूट का रुख न करें। साथ ही ट्रैकिंग रुट पर जाने के लिए गाइड की मदद अवश्य लें, जिससे कि पर्यटक आपात स्थिति में न फंसे। उन्होंने कहा कि समय पर ट्रैकिंग रूट पर जाएं तथा अंधेरा होने से पहले वापस लौट आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App