ददाहू में डाक्टरों ने नहीं की ज्वाइनिंग

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी  – रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के सिविल हास्पिटल ददाहू में एक बार फिर डाक्टरों के पद भरे नहीं जा सके हैं। प्रदेश सरकार ने 168 डाक्टरों में से पूर्व में तीन डाक्टरों की तैनाती के आदेश ददाहू के लिए किए जिन्हें नौ मार्च तक ज्वाइनिंग देनी थी। इसमें से एक भी डाक्टर ने यहां तैनाती नहीं ली तथा जुगाड़ से अन्यत्र तैनाती करवा ली, जबकि 13 मार्च को भी ददाहू सिविल हास्पिटल के लिए दो ओर डाक्टरों की तैनाती के आदेश हुए हैं, जिनमें से एक डाक्टर ने जानकारी अनुसार यहां ज्वाइनिंग कर ली है। कुल मिलाकर पांच डाक्टरों की तैनाती के आदेश प्रदेश सरकार ने ददाहू हास्पिटल के लिए अब तक कर दिए हैं, जिनमें से केवल एक ही डाक्टर यहां पहुंच पाया है। सिविल हास्पिटल ददाहू में जानकारी अनुसार आठ पोस्ट डाक्टरों की सृजित हैं, जिसमें से केवल दो डाक्टर ही यहां तैनात हैं, जबकि लगातार मांग के बाद वर्तमान सरकार ने पांच डाक्टरों की तैनाती के आदेश यहां किए भी, मगर डाक्टरों ने यहां तैनाती नहीं ली। बता दें कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र तक ददाहू हास्पिटल 30 से अधिक पंचायतों का सीधा केंद्र बिंदु है। यहां प्रतिदिन 200 की ओपीडी मरीजों की रहती है। लिहाजा डाक्टरों की तैनाती बेहद जरूरी है, मगर आदेशों के बाद भी चिकित्सक ददाहू हास्पिटल क्यों नहीं आ रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है। अस्पताल को पांच करोड़ की नई ओपीडी भवन से सुविधायुक्त बनाया गया है, जबकि अन्य मूलभूत आवश्यकताएं भी यहां मुहैया करवाई जा रही हैं। बावजूद इसके डाक्टर यहां तैनाती नहीं लेते हैं। बताया जाता है कि डाक्टरों को यहां आगे की पढ़ाई के लिए विशेष क्षेत्र कोटा नहीं मिलता है तथा काम का भी दबाव रहता है। लिहाजा डाक्टर गांव के सीएचसी तथा पीएचसी में तैनाती लेना अधिक पसंद करते हैं। वहीं ददाहू हास्पिटल में अब पैरा मेडिकल स्टाफ का भी टोटा हो गया है। लिहाजा स्वास्थ्य संस्थान का कठिन दौर अभी भी जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App