दाड़ी मेला…सिर्फ पांच दिन चलेगा

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

नौ से होगा आगाज, प्रशासन ने तय किए झूलों के रेट

धर्मशाला – जिला स्तरीय ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी मेला अब 15 से 20 दिनों की बजाय अब मात्र पांच दिवसीय ही आयोजित किया जाएगा। दाड़ी मेला इस बार नौ अप्रैल से शुरू होगा और 13 अप्रैल तक ही चलेगा।  मेले में लगने वाले बड़े-बडे़ झूलों के लिए अब युवाओं और बच्चों को अपनी जेबें अधिक ढीली नहीं करनी पड़ेगी। मेले में झूलों में 60, 80 और एक सौ रुपए तक लूट मचाने की बजाय अब प्रशासन ने 30 रुपए बड़े और छोटे के 10 रुपए मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। ऐसे में अब ऐतिहासिक मेले में झूला व्यापारी अधिक लूट नहीं मचा सकेंगे। पिछले कई वर्षों से विवादों में चल रहे मेले को उपमंडलाधिकारी धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने नया स्वरूप दे दिया है, जिससे क्षेत्रवासियों सहित देश भर से आने वाले व्यापारियों और नामी पहलवानों को भी बड़ी सुविधा मिल सकेंगी।  हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद जिला स्तरीय धुम्मूशाह दाड़ी मेले को जिला प्रशासन और एसडीएम धर्मशाला की देखरेख में ही आयोजित किया जा रहा है। प्रशासन की देखरेख में होने के बावजूद मेले को पूरा सही तरह से आयोजन न करवाए जाने से शहरवासियों सहित देश भर के घुमंतू व्यापारियों को भी बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं, लेकिन एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने ऐतिहासिक धुम्मूशाह मेला, जो कि ईमानदारी का प्रतीक है, को पूरी ईमानदारी के साथ ही बड़ा आयोजन किए जाने का प्लान बनाया है। इसके लिए मेले में अब तक क्षेत्र में दिनों का निर्धारित न किया जाना सबसे बड़ी परेशानी थी। अब दाड़ी मेले को नौ अप्रैल से शुरू करके 13 अप्रैल मात्र पांच दिनों में ही समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद दो दिन कारोबारियों और झूलों को उठाने के लिए प्रशासन द्वारा समय प्रदान किया जाएगा। मेलों में प्लाट आबंटन और झूलों के आबंटन को लेकर भी लगातार कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। प्रशासन ने अब प्लाट आबंटन करने के लिए उपसमिति का गठन कर दिया है, उसकी देखरेख में ही प्लाटों को सही कीमत में अलाट किया जाएगा। इससे पहले दाड़ी मेले में सब-लेटिंग का बिजनेस भी लोगों द्वारा खूब किया जाता रहा है। वहीं, झूलों में कारोबारियों सहित जिला सहित प्रदेश भर से आने वाले लोगों को बड़ी राहत प्रदान की जाएगी। दाड़ी मेले में पांच बड़े और पांच ही छोटे झूले लगाए जाएंगे। बड़े झूलों का प्रशासन द्वारा अधिकतम किराया 30 रुपए और छोटे झूलों पर 10 रुपए निर्धारित किया गया है। कुश्ती के खर्च का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा।

सड़क किनारे नहीं लग सकेंगी दुकानें

आम लोगों को हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। एसडीएम धर्मशाला ने पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब सड़क के आसपास किसी भी दुकान या ठेले को नहीं लगने दिया जाएगा, जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था किसी भी प्रकार से बाधित न हो सकें। उन्होंने कहा कि मेले में सिविल और वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App