दारू… झगड़ा… फिर भेड़पालक कत्ल

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

कापटी हत्या मामले का खुलासा, पांच युवक 26 मार्च तक रिमांड पर

रामपुर बुशहर – धारगौरा पंचायत के कापटी गांव में एक भेड़ पालक की निर्मम हत्या के पीछे कूहल पंचायत से संबंध रखने वाले पांच युवक शामिल थे। जानकारी के मुताबिक पहले उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि इन पांचों ने डंडो से पीट-पीटकर भेड़ पालक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को बदलने के लिए भेड़ पालक के कपड़े उतारे और उसके गुप्तांगो को भी तेजधार वस्तु से काटने की कोशिश की। इस मामले में कूहल निवासी संतोष, सुंदर, अनिल, कर्मचंद, हेमराज शामिल हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 26 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि डीएसपी देव नेगी ने की। उन्होंने कहा कि पांचों के बयान अलग-अलग आ रहे हैं। अब पांचों से क्रमवार बयान लिए जाएंगे ताकि सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने भी माना कि भेड़ पालक के शरीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले सभी ने एक साथ शराब पी और किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और इनमें से किसी ने डंडे से भेड़पालक कालीराम पर हमला कर दिया। वह डंडे की चोट से वहीं पर अचेत हो गया। यह वारदात कापटी गांव के फनोटी जंगल की है। जहां पर इन पांच व भेड़ पालक के अलावा दूर-दूर तक कोई नहीं था। ऐसे में जब इन पांचों को लगा कि भेड़ पालक तो डंडे की मार से मर गया है तो सभी डर गए और इस मामले को घुमाने की कोशिश की। यानी यह घटना ऐसी लगे कि भेड़ पालक पर जंगली जानवर ने हमला बोला है, लेकिन पुलिस ने इस मामले को कम समय में सुलझा दिया। इस मामले पर बसपा अध्यक्ष सुरेश सैणी ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App