दिव्य हिमाचल ने खोया अनमोल रत्न

By: Mar 20th, 2018 12:08 am

राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन

शिमला – ‘दिव्य हिमाचल’ के मजबूत स्तंभ, प्रदेश में पत्रकारिता की विशिष्ट पहचान और अपनी कलम से कई जरूरतमंदों की आवाज बने सुनील शर्मा का सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ‘दिव्य हिमाचल’ के राज्य ब्यूरो प्रमुख के रूप में शिमला में सेवाएं दे रहे सुनील शर्मा 48 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी और 14 साल की बेटी छोड़ गए हैं। बिलासपुर में 13 अक्तूबर, 1969 को जन्मे सुनील शर्मा एमएससी इन एन्वायरनमेंट साइंस थे और पिछले 19 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए थे। वह सोमवार को निर्धारित दैनिक मीटिंग के समय तक कार्यालय नहीं पहुंचे और न ही उनकी ओर से देरी से आने की कोई सूचना कार्यालय को मिली। स्टाफ ने उनके मोबाइल फोन पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन नहीं उठाया। इतने वर्षों मेें पहली बार था, जब सुनील शर्माबिन बताए मीटिंग में नहीं पहुंचे थे। स्टाफ का माथा ठनका तो आफिस  से एक कर्मचारी उनके घर भेजा गया। कर्मचारी ने घर पर पहुंचने पर पाया कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मचारी ने दरवाजे की घंटी कई बार बजाई, लेकिन अंदर से कोई भी जवाब न मिलने पर उनके पड़ोसियों से पूछताछ की गई। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे के बाद से दरवाजा बंद है और कोई बाहर नहीं निकला। कर्मचारी द्वारा पड़ोसियों को पूरा वाकया बताने पर अंदर से बंद पड़े दरवाजे को खोलने का प्रयास किया गया। दरवाजा खोलने पर कमरे और किचन में कोई भी नजर नहीं आया। इसके बाद किचन के साथ लगते बाथरूम में देखा तो सुनील शर्मा वहां गिरे हुए थे। इसके बाद कर्मचारी ने इसकी सूचना कार्यालय में दी और कार्यालय से आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंचे डा. रमेश चंद व  एक अन्य डाक्टर ने जब जांच की तो पाया गया कि उनका देहांत हो चुका था। डा. रमेश ने संभावना जाहिर की कि उनका निधन 12 बजे के करीब हार्ट अटैक के चलते हुआ होगा। सुनील शर्मा जाखू में होलीलॉज के समीप आनंद लॉज में निजी मकान में रह रहे थे। सुबह के वक्त उनकी बेटी स्कूल और निजी स्कूल में कार्यरत उनकी पत्नी भी ड्यूटी पर निकल गई थीं, जिसके बाद उनके साथ यह घटना घटी। सुनील शर्मा  के निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना पाते ही स्थानीय पत्रकार उनके आवास पर पहुंचे तो वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।  सुनील शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम को उनके गृह क्षेत्र बिलासपुर ले जाया गया, जहां मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनील शर्मा एक प्रतिबद्ध व कर्मठ पत्रकार थे, जिन्होंने सदैव पत्रकारिता के सिद्धांतों को बनाए रखा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी सुनील शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। निदेशक सूचना एवं जन संपर्क अनुपम कश्यप ने भी पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस क्षति से उभरने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App