दुनिया के आखिरी सफेद नर गैंडे की मौत

By: Mar 21st, 2018 12:02 am

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक दुनिया के आखिरी सफेद नर गैंडे ‘सुडान’ की उम्र संबंधी समस्याओं के कारण मौत हो गई है। केन्या के ‘ओआई पेजेटा अभयारण्य’ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 45 वर्षीय गैंडे की हालत खराब होने के बाद उसे मौत की दवा दे दी गई। उम्र संबंधी बीमारी की वजह से सुडान की मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर हो गई थीं। इतना ही नहीं उसकी त्वचा पर कई घाव तक हो गए थे। खराब हालत की वजह से सुडान ने फरवरी के आखिरी दो हफ्ते लेटे-लेटे बिताए। यह नर गैंडा दो जीवित मादा गैंडों की मदद से विलुप्त होने वाली इस प्रजाति को बचाने के एक महत्त्वाकांक्षी प्रयास का एक हिस्सा था। एक समय ‘सुडान’ काफी लोकप्रिय था। हजारों लोग उसे देखने के लिए आते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App