दूध का समर्थन मूल्य एक रुपए 16 पैसे बढ़ा

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – दूध उत्पादन में हिमाचल में अग्रणी रहे रामपुर व आउटर सराज के हजारों दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। बिथल स्थित माउंट कैलाश प्रोसेस्ड प्राइवेट लिमिटेड ने अच्छी गुणवत्ता वाले दूध का एक रुपए 16 पैसे प्रति किलो समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। साथ ही प्रबंधन ने यह साफ किया है कि इसका असर आगे दूध की कीमतों पर नहीं पड़ेगा। यानी प्रति किलो एक रुपए 16 पैसे समर्थन मूल्य बढ़ाने पर जो भी अतिरिक्त बोझ पड़ेगा वह माउंट कैलाश प्रबंधन वहन करेगा। जानकारी के मुताबिक प्रबंधन को एक रुपए 16 पैसे समर्थन मूल्य बढ़ाने से प्रतिदिन तीन लाख रुपए  का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसके लिए वह तैयार है। प्रबंधन ने यह फैसला 14 मार्च को हुई विशेष बैठक में माउंट कैलाश प्रोसेस्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नरेश चौहान की मौजूदगी में लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र श्याम ने कहा कि इस फैसले से रामपुर, कुल्लू, मंडी, कुमारसैन, कोटगढ़ के सैकड़ों दुग्ध उत्पादकों को फायदा होगा। प्रबंधन ने कहा है कि अच्छी गुणवत्ता वाले दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी माउंट कैलाश बिथल स्थित दुग्ध एकत्रिकरण केंद्र में प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध एकत्रित हो रहा है जबकि उनका वार्षिक टारगेट 50 हजार लीटर तक लेना है। इसके लिए जगह-जगह पर चिलिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि उनका मकसद केवल दूध को लेना ही नहीं बल्कि दुग्ध उत्पादकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना है। प्रबंधन ने कहा कि जिस भी एरिया से वे दूध ले रहे हैं वहां पर प्रति माह सही समय पर भुगतान हो रहा है।

दुराह में 2000 लीटर का चिलिंग प्लांट

दूध उत्पादन क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके माउंट कैलाश प्रबंधन ने आउटर सराज के दुराह में 2000 लीटर कैपेसिटी का चिलिंग प्लांट लगाया है। इस प्लांट के यहां पर खुलने से शीली, लोट व दुराह के सैकड़ों गांवों के हजारों दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ होगा। यानी इस क्षेत्र में अब घर द्वार में ही दूध का उचित मूल्य मिलने से ग्रामीणों की आर्थिकी मजबूत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App