दौलतपुर चौक में पांचों एटीएम फ्लाप   

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

चार पर जड़ा मिला ताला; एक में नहीं था कैश, 5000 की आबादी टेंशन में  

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक की एटीएम या तो कैशलैस रहती हैं या अकसर उन पर ताला जड़ा रहता है। इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सुबह भी सुबह सात से नौ बजे तक छह में से चार एटीएम पर ताला जड़ा हुआ पाया गया, जबकि एक एटीएम में कैश नहीं था। बुधवार सुबह पीएनबी, एसबीआई, केसीसीबी शाखा पिरथीपुर रोड और केनरा बैंक की एटीएम पर ताला जड़ा हुआ था। एचडीएफसी बैंक की एटीएम में कैश नहीं था। मात्र शास्त्री बैंक की एटीएम में सुबह आठ बजे कैश की सुविधा थी। गौर रहे 5000 की स्थानीय आबादी के अलावा प्रतिदिन 10-12 हजार लोग अपनी व्यावसायिक एवं आर्थिक जरूरतें पूरा करने दौलतपुर चौक के बाजार में आते हैं। इसके अतिरिक्त एफआरयू अस्पताल और निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा हेतु सैकड़ों लोग आते हैं, परंतु लोगों को एटीएम से कैश न मिलने से परेशानी आती है। स्थानीय लोगों विकास चंद, संजू जसवाल, रमेश, अशोक, पोपिंद, रवि राणा, महेश इत्यादि ने बताया कि 24 घंटे सेवा प्रदान करने के टैग बोर्ड टांगकर जनता को कुछ बैंक मूर्ख बना रहे हैं। हकीकत यह है कि कुछ एटीएम के शटर पर ताला लटका रहता है और जबकि कुछ में मात्र बैलेंस इन्क्वायरी तक ही सुविधा रहती है। इससे 10-12 किलोमीटर दूर से चलकर आए व्यक्ति विशेषकर महिलाओं को कैश न मिलने से निराशा ही हाथ लगती है। उन्होंने अगर रात्रि के समय कोई बीमार पड़ जाए अथवा अन्य कोई एमर्जेंसी आ जाए, तब भी लोगों को कैश नही मिलता और लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता हैं। उधर, व्यापार मंडल दौलतपुर चौक के प्रधान राजीव राजू, अशोक ठाकुर, पंकज पंडित, संजीव पराशर इत्यादि ने जिला प्रशासन एवं बैंक प्रबंधन के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दौलतपुर चौक बाजार के एटीएम में 24 घंटे कैश की उपलब्धता करवाई जाए और एटीएम बंद रखने वालों पर कड़ा संज्ञान लिया जाए, ताकि जनता को सुविधा मिल सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App