धर्मशाला के पारस टॉपर

By: Mar 24th, 2018 12:03 am

धर्मशाला — प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के कोतवाली बाजार निवासी पारस अग्रवाल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) में प्रदेश भर में टॉप किया है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को एचएएस का परिणाम घोषित किया है। आयोग ने इसके लिए 19 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। अग्रवाल इससे पहले एलाइड में बतौर अस्सिटेंट रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसायटी धर्मशाला में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। पारस अग्रवाल ने अपने हुनर और लगन के बलबूते अब हिमाचल प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं की सबसे बड़ी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। धर्मशाला के कोतवाली बाजार निवासी पारस अग्रवाल के पिता आरके अग्रवाल व्यापारी हैं। माता अरुणा अग्रवाल गृहिणी हैं, तथा बहन धारा अग्रवाल हैं। पारस अग्रवाल ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई आधुनिक स्कूल सिद्धवाड़ी धर्मशाला में की है, जबकि जमा दो तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल योल कैंट में पूरी की है। पारस अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से बीए, एलएलबी ऑनर की पढ़ाई की। पारस अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने साथियों को देते हैं।

टॉपर लिस्ट में दूसरी बार कब्जा

स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में लगातार दूसरी बार कब्जा किया है। पिछले वर्ष एचपीएस में धर्मशाला के ही मनीष सोनी ने टॉप किया था। मनीष सोनी मौजूदा समय में सुजानपुर में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं, इस बार पारस अग्रवाल ने एचएएस में टॉप कर प्रदेश भर में धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा का नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App