नगर परिषद ने कमाया  6.20 लाख का मुनाफा

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ द्वारा बस अड्डे की दुकानों व कार पार्किंग की नीलामी में इस बार छह लाख 20 हजार मुनाफा कमाया है। हालांकि इस बार की बोली में बस पार्किंग फीस और लश ब्लॉक की नीलामी नहीं हो सकी है, लेकिन दुकानों व कार पार्किंग की नीलामी कर दी गई है। बीते वर्ष इन दुकानों व कार पार्किंग की नीलामी 9,19,400 रुपए में हुई थी, जिसमें सर्विस टैक्स 18 फीसदी अलग से था, वहीं इस वर्ष इन दुकानों व कार पार्किंग की नीलामी 15,39,500 रुपए में हुई है, जिसमें बोलीदाताओं को अलग से 18 फीसदी सर्विस टैक्स भी चुकाना होगा। इस प्रकार इस बार की नीलामी से परिषद ने 6,20,100 रुपए का मुनाफा कमाया है। परिषद के सभागार में आयोजित इस बोली में नगर परिषद नालागढ़ के ईओ एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर, पार्षद धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, आशा गौतम, सरोज शर्मा, नीरू शर्मा, परिषद के जेई शरीफ मोहम्मद, सर्वेयर बलजीत राणा, अमृत लाल, संजीव कुमार सहित बोलीदाता उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार परिषद द्वारा आमंत्रित की गई नीलामी में बस अड्डे की दुकानों में फ्रूट शॉप की नीलामी 1,35,000 रुपए में हुई, जो कि बीते वर्ष 1,81,000 रुपए थी। इसकी बोली सर्वाधिक देवराज ने दी। पान बीड़ी की दुकान की नीलामी इस बार 4,65,000 रुपए में हुई, जो कि बीते वर्ष 1,90,000 रुपए में थी। इसकी बोली ताज मोहम्मद ने सर्वाधिक दी। जूस बार इस बार 4,01,000 रुपए में नीलाम हुआ और इस बार यह बलबीर ने लिया, जबकि पिछली बार इसकी बोली 2,30,000 रुपए थी। चाय कैंटीन इस बार 1,72,000 रुपए में महेश ने लिया, जबकि पिछली बार इसकी बोली 1,62,000 रुपए थी। बेकरी स्टाल इस बार 51,500 रुपए में नीलाम हुआ और बीते वर्ष इसकी बोली 51,400 रुपए थी। इसे हुकम चंद ने लिया है। कार पार्किंग की बोली इस बार 3,15,000 रुपए में हुई है, जो कि राजेश ने सर्वाधिक बोली देकर ली है।  नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा बस अड्डे की दुकानों व बस पार्किंग व कार पार्किंग के टेंडर आमंत्रित किए थे और इसकी बोली रखी गई, जिसमें बस पार्किंग फीस की कम बोली होने के कारण इसे स्थगित कर दिया है, जबकि लश ब्लॉक को परिषद ने स्वयं चलाने का निर्णय लिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस बार की दुकानों व कार पार्किंग की नीलामी हुई है, जिसमें परिषद को बीते वर्ष की अपेक्षा 6,20,100 रुपए का आय में इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App