नगर परिषद ने चकाचक किया पड्डल

By: Mar 18th, 2018 12:10 am

मंडी —नगर परिषद मंडी द्वारा शनिवार को पड्डल मैदान में विशेष सफ ाई अभियान का आयोजन किया गया। शिवरात्रि मेला के उपरांत पड्डल मैदान में एकत्रित हुए कूड़ा कर्कट को इस अभियान के तहत उठाया गया, जिसमें नगर परिषद के समस्त पार्षदों, अधिकारी व कर्मचारी वर्ग और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि शिवरात्रि मेले में हजारों लोग छोटी काशी आते हैं और सबसे अधिक बोझ पड्डल मैदान पर ही पड़ता है। जिस कारण पड्डल मैदान की दशा ठीक नहीं रहती है। इसी के चलते नगर परिषद द्वारा मेला मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जब तक पड्डल मैदान व इसका आसपास का क्षेत्र बिलकुल साफ  नहीं हो जाता है, तब तक यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। नगर परिषद की अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद शहर को साफ  स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए कृतसंकल्प है तथा इसके लिए आम जनमानस का सहयोग लाजिमी है। बिना जन सहयोग के नगर परिषद शहर को कूड़ा रहित नहीं बना सकती। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कूड़ा कर्कट इधर-उधर न फेंके।  नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना शुरू की है और केवल मात्र नगर परिषद द्वारा नियुक्त सफ ाई कर्मचारी को ही कूड़ा दें। उन्होंने कहा कि अगर सफाई से संबंधित कोई शिकायत हो तो नगर परिषद के कार्यालय में स्थापित शिकायत कक्ष में टोल फ्री नंबर 155304 पर शिकायत दर्ज करवाएं। वहीं पड्डल मैदान की सफाई के लिए आयोजित विशेष अभियान में नागरिक सभा, राजपूत सभा, जागृति महिला मंडल पैलेस कालोनी, नामधारी संगत मंडी और भारतीय सांस्कृतिक निधि संगठन आदि के सदस्यों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App