नरक बनती जिंदगी

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

नीरज कुमार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लड़कों के छात्रावास में आलम कुछ ऐसा है कि आए दिन यहां पर शराब पीकर हुड़दंग फैली रहती है। छात्रावास में न तो सुरक्षा की कोई सही व्यवस्था है और न ही यहां पर जो छात्र रहते हैं, उनकी स्थिति। आए दिन यहां पर बाहरी तत्त्व पार्टी मनाने पहुंच जाते हैं। इस ओर न तो प्रशासन का कोई ध्यान है और न ही खुद को छात्र-हितैषी कहलाने वाले छात्र संघों का। टैगोर छात्रावास के बाहर एक कार पार्किंग बनाई गई है। इसमें न तो रात को आने का कोई समय देखा जाता है और न ही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान जाता है कि ये गाडि़यां छात्रों की हैं, या बाहरी तत्त्वों की। ज्यादातर यह गाडि़यां शराबी टोलियों से भर कर आती हैं और उतरते ही गाडि़यों मे स्पीकर की आवाज फुल करके नाचने और चिल्लाने लगते हैं। कालोनियों और होटलों में यह नियम बनाया गया है कि 10 बजे के बाद स्पीकर नहीं बजाया जाएगा, तो फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में  यह नियम क्यों नहीं? यहां के छात्रावास में स्पीकर बजाने की कोई समय सीमा ही नहीं है। छात्र जब चाहे अपनी गाड़ी लेकर हॉस्टल के बाहर गाना बजाना शुरू कर देते हैं। पहले तो महीने में दो, चार बार जन्मदिन के अवसर पर ऐसा होता था, लेकिन आजकल तो एक नया फैशन बन गया है। कुछ लोग समूह बनाकर जोर-जोर से गाना शुरू कर देते हैं। यह सिलसिला कई बार रात के दो, तीन बजे तक चलता है। इन्हें न तो इस बात की कोई परवाह होती है कि पढ़ने वाले छात्र सो, या पढ़ रहे होंगे, न ही प्रशासन का कोई खौफ है। अगर छात्रावास के वातावरण की बात करें तो यहां गैलरी में घूमते हुए घुटन महसूस होती है, क्योंकि कुछ छात्र बीड़ी, सिगरेट के इतने आदी हो गए हैं कि बाथरूम तक में बीड़ी पीना शुरू कर देते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक नियम बनाया है कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना मना है, क्योंकि यह सामान्य लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, तो क्या यह कानून छात्रावास में लागू नहीं किया जाना चाहिए? आखिर क्यों कोई सख्त कानून छात्रावास के लिए नहीं बनते हैं? छात्रावास में रहने वाले आम छात्र इसका शिकार हो रहे हैं। इन सब कामों में संलिप्त लोगों के डर से इनकेखिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं करता। विश्वविद्यालय प्रशासन से आम छात्रों की यह मांग है कि यहां पर कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे इन शरारती तत्त्वों की वजह से आम छात्रों को परेशानी न हो और वह अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App