नलवाड़ी में एक लाख की माली   

By: Mar 23rd, 2018 12:07 am

23 महिला पहलवानों ने दिखाया अखाडे़ में दमखम, विधायक जेआर कटवाल रहे मुख्यातिथि

बिलासपुर – राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के छठे तथा छिंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को विधायक झंडूता विधान क्षेत्र जीत राम कटवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्तियों के लिए उत्तरी भारत में विख्यात नलवाड़ी मेला में दंगल की परंपरा प्राचीन से चली आ रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही यह कुश्ती प्रतियोगिता मेले में न केवल लोगों को मौन आमंत्रण ही देती है बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज पहलवानों की कुश्तियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व मेला समिति को महिला कुश्ती को नलवाड़ी मेला में शामिल करने के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि इन कुश्तियों से बेटियों के आत्मविश्वास को बल मिलेगा और हिमाचल में भी आगामी वर्षों में नई प्रथा का प्रचलन आरंभ होगा। गांव व शहरों की महिलाओं का कुश्ती के प्रति सार्थक नजरिया उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर कुश्ती उपसमिति के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें परंपरागत पग व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बताया कि छिंज प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आए नामीग्रामी पहलवानों सहित 300 से अधिक पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर लोगों का भरपूर मनोंरजन किया। अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षो्र की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त मेले में प्रथम बार महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी फाइनल स्पर्धा 23 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हिम कुमार, सामान्य बड़ी कुश्ती तथा महिला कुश्तियों में सेमीफाइनल तक की कुश्तियां करवाई गई हैं। जब कि मेले के अंतिम दिन 23 मार्च को हिम कुमार, सामान्य बड़ी कुश्तियों तथा महिला वर्ग के विजेता व उपविजेता चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हिम कुमार की कुश्ती प्रतियोगिता में 72 पहलवानों, महिला कुश्ती में 23 महिला पहलवानों ने भाग लिया। संयोजक कुश्ती उपसमिति एंव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्तियों की इनामी राशि, जिसमें प्रथम विजेता को एक लाख एक हजार तथा उपविजेता को 75 हजार, तृतीय विजेता को 31 हजार तथा चतुर्थ विजेता को 25 हजार की नकद राशि दी जाएगी। हिम कुमार वर्ग की कुश्तियों की इनामी राशि, जिसमें प्रथम विजेता को 51 हजार तथा उप विजेता को 31 हजार, तृतीय विजेता को 21 हजार और चतुर्थ विजेता को 15 हजार नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग की कुश्तियों में प्रथम विजेता को 50 हजार 500, उपविजेता को 37  हजार 500 रुपए, तृतीय विजेता को 15 हजार 500 रुपए तथा चतुर्थ विजेता को 12 हजार 500 रुपए की नकद इनाम राशि प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App