नलवाड़ मेले को सौंपी जिम्मेदारियां

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

करसोग में सात दिन चलेगा उत्सव, आवेदन के लिए समितियों का गठन

करसोग- सात दिवसीय जिला स्तरीय मेला नलवाड़ के आयोजन को लेकर गठित की गई सभी समितियों को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं, ताकि सात दिवसीय मेला नलवाड़ का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके। मेला नलवाड़ को लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक हीरालाल द्वारा की गई। इस अवसर पर तहसीलदार करसोग डा. अमित शर्मा, सहायक आयुक्त विकास व मेला अधिकारी डा. राखी सिंह, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, भाजपा मंडल करसोग के उपाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता व्यापार मंडल करसोग के अध्यक्ष नवीन गुप्ता साहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी व मेला नलवाड़ से संबंधित समितियों के सदस्य भी उपस्थित थे। मेला नलवाड़ के आयोजन को लेकर विधायक हीरालाल तथा मेला अधिकारी डा. राखी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय मेला नलवाड़ का आयोजन ‘‘मेरा करसोग स्वच्छ करसोग’’ के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता का प्राथमिकता पर गौर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मेला नलवाड़ के आयोजन के दौरान जिन कर्मचारियों की तैनाती की गई है उन्हें जिम्मेदारियां भी प्रदान कर दी गई हैं। मेले के दौरान संपूर्ण स्वच्छता के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है तथा मेला आयोजन के लिए लिए जो भी समितियां गठित की गई हैं उन्हें सभी कार्यों के लिए तय समय भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेला नलवाड़ का आयोजन ममेल के जरोडदड़ मैदान में किया जाता है जो आगामी पांच से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान खेलों का आयोजन भी किया जाएगा तथा पांच सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । बताया गया कि मेला नलवाड़ के आयोजन दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा देवी-देवताओं को शोभा यात्रा करते हुए शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। विधायक हीरालाल ने की बाहर तथा स्थानीय क्षेत्रों से आने वाले सभी व्यापारियों को अच्छी सुविधाएं मिले, सब का सहयोग मिलें इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App