नवरात्र के लिए सजे दरबार

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

रंग-बिरंगी लाइटों- फूलों से महके मंदिर, देवियों के दर्शनों को उमड़ेगी भीड़

 रिवालसर  —रविवार से आरंभ होने वाले मां दुर्गा के नौ अवतारों को समर्पित चैत्र नवरात्र के लिए अपर बल्ह घाटी के मंदिर शक्ति की उपासना के लिए सज गए हैं। शक्ति पीठ और देवालयों से लेकर घरों में रंग-रोगन व विशेष पूजन-अनुष्ठान की तैयारी  अब पूरी हो चुकी है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर रविवार को नवरात्र पर्व शुरू हो रहा है। इसी के साथ विक्रम संवत् नववर्ष का आगाज होगा। नैणा देवी बाबा धजाधारी मंदिर कमेटी रिवालसर ने मां नैणा देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रबंध किया हुआ है। नवरात्र के दिनों बल्ह घाटी के प्रमुख देवी स्थल मुरारी माता मंदिर, सिद्ध कोठी स्थित ढुगा नाल में बाबा बालक नाथ मंदिर, रिवालसर स्थित बाबा धजाधारी मंदिर, सरकीधार में बाबा बालक नाथ मंदिर व जालपा माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। मंदिरों में दुर्गा शप्त सति पाठ, जगरातों का आयोजन व विशेष पूजन-अनुष्ठान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App