नहीं पहुंचे मंत्री गोविंद ठाकुर

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेले का शुभारंभ गोविंद ठाकुर को करना था। प्रशासन की ओर से इन्विटेशन कार्ड में बाकायदा उनका नाम भी प्रकाशित किया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को शिमला में जीरो बजट खेती सम्मेलन में व्यस्तता के कारण उनका बिलासपुर का कार्यक्रम रद हो गया। उनकी गैरमौजूदगी में सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने शुभारंभ किया। नलवाड़ी मेले के इतिहास में यह संभवतया यह पहला ही मौका है, जब इसका उद्घाटन किसी मंत्री की जगह विधायक ने किया हो। इतना ही नहीं, सदर हलके से ही ताल्लुक रखने वाले सुरेश चंदेल के कई समर्थक भी नदारद रहे। हालांकि 23 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में मेले के समापन मौके पर इन नेताओं के आने की संभावना है।

कानून का ज्ञान भी बांटा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर बहादुर सिंह ने नलवाड़ी मेला ग्राउंड में जागरूकता स्टाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल जज सिनियर डिविजन प्रवीण चौहान, सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर अक्षी शर्मा तथा सिविल जज सिनियर डिविजन मोनिका सोंबल और अधिवक्ता रोशन लाल ठाकुर, मधु शर्मा, नीरज ठाकुर, आदित्य मोहन तथा कोर्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App