नांवग्रांव में जल्द बनेगा गोसदन

By: Mar 25th, 2018 12:05 am

गोहर —आवारा पशुओं से तंग गोहर क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन नें स्थानीय कमेटी के माध्यम से गोहर के समीप नांवग्रांव में गोसदन निर्माण के लिए विकास में जन सहयोग के अंतर्गत 10 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। इसमें स्थानीय कमेटी नें विधानसभा चुनावों से पूर्व जन सहयोग से दो लाख 76 हजार की राशि एकत्र करके जिला प्रशासन के समक्ष जमा करवाई थी। जिला प्रशासन ने बांके बिहारी गोसदन कमेटी नांवग्रांव द्वारा एकत्र की गई राशि समेत 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करके खंड विकास अधिकारी गोहर को जारी कर दी है।  एसडीएम गोहर कुलबीर सिंह राणा ने शनिवार को कमेटी के तमाम सदस्यों, स्थानीय पंचायत की प्रधान रुकमणि देवी, समीपवर्ती पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के कई लोगों की मौजूदगी में नांवग्रांव में विधिवत भूमि पूजन करके गोसदन निर्माण का कार्य आरंभ किया। बांके बिहारी गोसदन कमेटी नांवग्रां द्वारा  गोसदन निर्माण के लिए किए गए प्रयासों की क्षेत्र के लोगों नें खूब प्रशंसा की है। कमेटी के अध्यक्ष व चच्योट पंचायत के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि लोगों तथा प्रशासन के सहयोग से नांवग्रांव में एक आधुनिक गोसदन का निर्माण किया जाएगा। उनका कहना है कि प्रारंभिक दौर में यहां 50 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App