नालागढ़ में मां कूष्मांडा की पूजा

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

नालागढ़ – चैत्र नवरात्र के चौथे नवरात्र पर नालागढ़ क्षेत्र के लोगों का मंदिरों में जाकर शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। चौथे नवरात्र में क्षेत्र के मंदिरों में खूब हलचल रही और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नालागढ़ शहर के तारादेवी माता मंदिर, शहर के वार्ड-नौ स्थित मां दुर्गा माता मंदिर, बाबा भारती मंदिर, चुहूंवाल मंदिर, गबला कुंआ, तालाब वाला मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। नालागढ़ शहर के वार्ड-नौ स्थित दुर्गा माता मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रहती है। लोग यहां सुबह से लेकर देर रात तक शीश नवाने आते हैं और पूजा-अर्चना करने के बाद मां का आशीर्वाद प्राप्त कर घरों को लौटते हैं। बताया जाता है कि दुर्गाजी के चौथे स्वरूप में मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि मां अपने भक्तों पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखती है और मां दुर्गा के चरणों में सारे दुख दर्द समर्पित करने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App