नियम तोड़ने वालों को 100 रुपए में नया हेलमेट

By: Mar 21st, 2018 12:02 am

कर्नाटक के मैसूर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनोखा आइडिया निकाला है। ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम के अनुसार, हेलमेट न लगाने वाले बाइक सवारों से 100 रुपए चालान लिया जा रहा है, जिसके बदले में उन्हें 500 रुपए की कीमत वाला नया हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है। यह यूनीक आइडिया मैसूर शहर के ट्रैफिक पुलिस का है। इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को 500 रुपए के हेलमेट बांटे। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम की जहां एक ओर सराहना हो रही है, वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फ्री हलमेट बांटकर पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का बढ़ावा दे रही है। उधर बाइक-टैक्सी प्राइवेट कंपनी के को-पार्टनरशिप के साथ ट्रैफिक पुलिस आईएसआई मार्क वाले 1200 हेलमेट बांटने को तैयार है। पुलिस ने वीवी पुरम ट्रैफिक स्टेशन, सिद्धार्थनगर ट्रैफिक स्टेशन, कृष्णराजा ट्रैफिक स्टेशन, नरसिंहाराजा ट्रैफिक स्टेशन और देवराज पुलिस स्टेशन इलाके में मुफ्त हेलमेट बांटे। खबर के फैलते ही लोग जानबूझकर नियम तोड़ने लगे। उन्होंने नए हेलमेट पाने के लिए पुराने छिपाकर रख दिए। इसके बाद  कई लोगों को मुफ्त हेलमेट नहीं मिला, जिस पर पुलिस का कहना है कि ऑफर बंद हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App