नीरव मोदी के घर ईडी की दबिश

By: Mar 25th, 2018 12:06 am

अब तक 7664 करोड़ की जब्ती; महंगी घडि़यां-पेंटिंग्स भी कब्जे में

मुंबई, नई दिल्ली— पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के देश से बाहर जाने के बाद ईडी ने उनके घर छापा मारा। छापामारी में ईडी ने करीब 14000 करोड़ रुपए के पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई में समुद्र के सामने स्थित अपार्टमेंट से 26 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण, महंगी घडि़यां और अमृता शेरगिल तथा एमएफ हुसैन की बेशकीमती पेंटिंग्स जब्त की हैं। ईडी इस मामले में अब तक 7,664 करोड़ रुपए का सामान जब्त कर चुका है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में मोदी के समुद्रमहल लग्जरी आवासीय फ्लैट में 22 मार्च को तलाशी ली। तलाशी में कीमती सामान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पिछले तीन दिनों में 15 करोड़ रुपए के पुरात्व के आभूषण, 1.4 करोड़ रुपए की महंगी घडि़यां और अमृता शेरगिल, एमएफ हुसैन और केके हेब्बार जैसे प्रख्यात कलाकारों की दस करोड़ रुपए के मूल्य की पेंटिंग्स जब्त की गई हैं। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इन जब्त सामानों में हीरे की एक ऐसी अंगूठी भी शामिल है, जिस की कीमत दस करोड़ रुपए है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14,000 करोड़ रुपए के कथित फर्जीवाड़ा मामले में नीरव मोदी और उनके चाचा तथा गीतांजलि जेम्स प्रोमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ धन शोधन की दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। बता दें, ईडी ने इस वर्ष की शुरुआत में इन दोनों के भारत छोड़कर जाने और सम्मन जारी किए जाने के बावजूद पेश न होने के कारण इनके खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट के लिए इंटरपोल को भी सूचित किया है, जिस पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने ईडी के अनुरोध पर इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए हैं। दरअसल, ईडी ने फरवरी में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की। इसके बाद उसने इस मामले में देशभर में कुल 251 स्थानों पर तलाशी ली। इस मामले में अभी तक 7,664 करोड़ रुपए की कीमत के हीरे, सोना, बेशकीमती पत्थर और अन्य चल एवं अचल संपत्तियां जब्त की गई है। गत माह 23 फरवरी को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की 21 अचल परिसंपत्तियां कुर्क की थीं, जिनकी कीमत 523.72 करोड़ रुपए है। नीरव मोदी का अलीबाग का फार्महाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र, अहमद नगर में 135 एकड़ जमीन और मुंबई तथा पुणे में आवासीय और कार्यालय की परिसंपत्तियां कुर्क की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App