नेरवा स्कूल में बढ़े 108 छात्र

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 नेरवा/चौपाल —शहीद श्याम सिंह भिख्टा मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा प्रबंधन द्वारा छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के निर्णय के बाद इस स्कूल के प्रति छात्रों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस स्कूल में छठी से दसवीं तक पिछले साल जहां 390 छात्र थे, वहीं इस साल इनकी संख्या बढ़कर 508 हो गई है। इस साल इन पांच कक्षाओं में 108 छात्रों की वृद्धि हुई है। इनमें से 60 छात्र तो नेरवा के निजी विद्यालयों से ही आए हैं। बाकी 48 छात्रों ने अन्य स्कूलों से निकल कर इस स्कूल में प्रवेश लिया है। स्कूल में अभी छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने अक्तूबर 2016 में स्कूल में ज्वाइन करने के बाद एक अहम निर्णय लेते हुए 2017-18 सत्र से स्कूल में आठवीं कक्षा को छोड़ कर अन्य सभी कक्षाओं में इंग्लिश माध्यम में पढ़ाई करवाने का एक अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। इसके अलावा एक नई पहल करते हुए छात्रों की वर्दी में निजी स्कूलों की तर्ज पर ब्लेजर, टाई व बेल्ट शुरू करने का निर्णय भी लिया था। केवल राम चौहान के इस निर्णय के सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इस साल मार्च के पहले पखवाड़े तक ही स्कूल में 108 छात्रों की वृद्धि इसका प्रमाण है। स्कूल में जमा एक व दो के प्रवक्ता भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये प्रवक्ता विशेष रूचि लेकर छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को भी पढ़ा रहे हैं। अहम यह है कि इस स्कूल में तैनात सभी अध्यापकों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। नेरवा स्कूल की देखादेखी करते हुए उपमंडल के कुछ अन्य स्कूलों में भी इंग्लिश माध्यम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यदि सभी स्कूलों के अध्यापक नेरवा स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दें तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों का निजी स्कूलों की तरफ रुझान पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान का कहना है कि निजी स्कूलों के छात्रों का रुझान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस कार्य में समस्त स्कूल स्टाफ अपनी तरफ से बेहतर प्रयास कर रहा है। स्कूल में शुरू किए गए अंग्रेजी माध्यम के प्रति छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है व भविष्य में छात्रों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि जो भी छात्र इस स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं वे यथाशीघ्र प्रवेश ले लें, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App