नौ एनएच के लिए तैनात होंगे कंसल्टेंट

By: Mar 25th, 2018 12:15 am

शिमला— केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए नौ नए एनएच के लिए कंसल्टेंट तैनात करने की तकनीकी मंजूरी दे दी है। हिमाचल को अब फाइनांशियल अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद लोक निर्माण विभाग इन सड़कों के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करेगा। इसके साथ ही हिमाचल में कुल 52 एनएच के लिए कंसल्टेंट नियुक्त हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने कुछ समय पहले नौ सड़कों के लिए टेंडर करवाकर केंद्रीय भूतल, परिवहन एवं सड़क मंत्रालय को भेजे थे। इनमें 80 किलोमीटर लंबी रोहड़ू-टिक्कर-रियोगघाटी-नेराघाटी-बाहलीधार-बारियोन-पनोग-क्यारी-दियोरी-कोटखाई सड़क, 14 किलोमीटर लंबी घनासीधार-टिक्कर सड़क, 81 किलोमीटर पंडोह-बकहोरट (वाया देवीगढ़ ), 35 किलोमीटर लंबी मोविसेरी-रोहांगलू सड़क, 52.4 किलोमीटर लंबी घाटसनी-शिला-बधानी-भुभूजोत-कुल्लू सड़क, 40.5 किलोमीटर लंबी बैजनाथ-ब्लाडा-कंडापत्तन-धर्मपुर, 16 किलोमीटर लंबी दधोल-सवारा-मुहाना-लांजटा-मटियाल-कुठेर सड़क, 27.8 किलोमीटर लंबी बंगाणा-धनेटा-कांगू-रंगास-बाल्दूहक-जिहान सडक़ (वाया बंगाणा धनेटा टनल), 51.8 किलोमीटर लंबी बिझड़ी-दियोटसिद्द-रैली-जजरी-भालू ब्रिज-बरठीं-सुनहम-घुमारवीं शामिल हैं। बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्रालय ने इन सड़कों के लिए कंसल्टेंट तैनात करने के लिए तकनीकी अप्रूवल दे दी है। इसके बाद अब इन सड़कों के लिए केंद्र की फाइनांशियल अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग कंसल्टेंट के साथ नेगोसिएशन कर इनकी डीपीआर बनाने का काम सौंप दिया जाएगा। इसके बाद इन सड़कों के लिए आठ माह के भीतर डीपीआर तैयार करनी होगी। इसके साथ ही कुल 52 सड़कों के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए जाएंगे। केंद्रींय मंत्रालय इससे पहले हिमाचल को 43 सड़कों के लिए कंसल्टेंट तैनात करने की मंजूरी दे चुका है। इनमें से 26 सड़कों के लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि  17 अन्य के लिए कंसल्टेंट के साथ नेगोशिएशन का काम पूरा कर दिया गया है। अब इनको जल्द ही डीपीआर बनाने का काम जल्द ही अवार्ड कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App