न्यूजीलैंड की चाह में पौने 7 लाख गंवाए

By: Mar 22nd, 2018 12:15 am

देहरगोपीपुर — देहरा उपमंडल के अंतर्गत एक युवक से न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने लगभग पौने सात लाख रुपए हड़प लिए।  अब न तो वह शिकायतकर्ता को विदेश भेज रहा है और न ही ली हुई राशि वापस कर रहा है।  देहरा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर  दो आरोपियों के खिलाफ  आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । बताते चलें  कि देहरा उपमंडल के नाहन नगरोटा निवासी निखिल शर्मा पुत्र अशोक कुमार को विदेश में जा कर पैसा कमाने की तमन्ना थी।  इस संदर्भ में जिला बिलासपुर निवासी भवनीत ठाकुर पुत्र प्रदीप कुमार गांव कहाली से उसकी फरवरी, 2016 में बातचीत हुई ।  आरोपी ने उसे विदेश भेजने के की एवज अपने पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करवाने को कहा। बताते हैं कि न्यूजीलैंड जाने की चाहत में निखिल बिना जांच पड़ताल किए कबूतरबाज के चंगुल में ऐसे फंसा कि देखते ही देखते वीजा और अपने भविष्य के सपने को साकार करने के लिए कबूतरबाज के खाते में छह लाख 76 हजार पांच सौ रुपए जमा करवा दिए।  यह राशि फरवरी 2016 से जून 2016 के दौरान अलग-अलग किस्तों में जमा हुई, तब से वह लगातार भवनीत को विदेश भेजने के लिए फोन करता रहा है,  लेकिन  उसे विदेश नहीं भेजा और न ही राशि लौटाई गई । निखिल ने बताया कि उसने  रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों से उधार पैसे लिए थे। उसने सोचा था कि    न्यूजीलैंड में कमाने के बाद सारे उधार लौटा दूंगा, लेकिन भवनीत ने उसके साथ धोखा किया है । वह इस बाबत पुलिस के पास न्याय के लिए पहले भी फरियाद कर चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App