पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बनी वालीबाल चैंपियन

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

रामशहर – तहसील प्रांगण रामशहर में स्थानीय व्यवसायों के जनसहयोग से आयोजित दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर एवं बाहरी राज्यों की करीब 12 टीमों के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में टूर्नामेंट की चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी की विजेता टीम रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंजाब यूनिवर्सिटी एवं चंडीगढ़ की टीम में रोमांचकारी रहा, जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम ने 311 से सेट जीता। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि जिला भाजपाध्यक्ष एवं नालागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को पुरस्कार की नकद इनाम राशि एवं ट्रॉफियां एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने टूर्नामेंट कमेटी आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए की नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कमेटी आयोजकों को आश्वासन दिया कि रामशहर में खेल ग्राउंड का निर्माण करवाया जाएगा, परंतु शर्त यह है कि शामलात भूमि के दस्तावेज शीघ्र कार्यालय में प्रेषित करें, ताकि खेल ग्राउंड का निर्माण रामशहर में करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App