परमानेंट होगी ईएनसी की पोस्ट

By: Mar 4th, 2018 12:15 am

जयराम सरकार ने प्रदेश भर की सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए तैयार किया एक्शन प्लान

हमीरपुर —पीडब्ल्यूडी में दूसरा ईएनसी अब और ज्यादा पावरफुल होगा। क्वालिटी कंट्रोल ईएनसी के टेंपरेरी पद के स्थान पर अब ईएनसी प्रोजेक्ट्स की परमानेंट पोस्ट क्रिएट की जा रही है। इसके तहत ईएनसी प्रोजेक्ट्स को क्वालिटी कंट्रोल पीएमजेएसवाई स्टेट रोड प्रोजेक्ट तथा नेशनल हाई-वे का स्वतंत्र जिम्मा देने की तैयारी है। मूल विभाग के ईएनसी के पास बी एंड आर तथा डिपार्टमेंट का जिम्मा रहेगा। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जयराम सरकार ने धरातल पर सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह एक्शन प्लान तैयार किया है। लोक निर्माण विभाग में पिछली कैबिनेट में ईएनसी क्वालिटी कंट्रोल की पोस्ट को एक साल की एक्सटेंशन देने का एजेंडा भेजा था। इस पर आपत्ति जताते हुए कैबिनेट ने दो टूक कहा है कि क्वालिटी कंट्रोल ईएनसी की पोस्ट सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्रिएट की गई थी। अस्थायी तौर पर सृजित किए गए इस पद को हर वर्ष एक साल के लिए कैबिनेट एक्सटेंशन की स्वीकृति प्रदान कर रहा था। जयराम मंत्री मंडल ने स्पष्ट किया कि इस पद को बार-बार एक्सटेंशन दिए जाने के बावजूद सड़कों की गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। सरकार से जारी इन आदेशों के बाद विभाग ने क्वालिटी कंट्रोल के स्थान पर ईएनसी प्रोजेक्ट्स के नाम से नया विंग बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जाहिर है कि एनएच पीएमजेएसवाई तथा स्टेट रोड प्रोजेक्ट के हैड चीफ इंजीनियर होते हैं। क्वालिटी कंट्रोल ईएनसी का ईएनसी तथा चीफ आफिस के अलावा हर डिवीजन में स्टाफ नहीं है। लिहाजा सरकार धरातल पर गुणवत्ता के सुधार के लिए ईएनसी प्रोजेक्ट्स का परमानेंट पद क्रिएट करती है, तो इंजीनियर अशोक चौहान इसके लिए प्रबल दावेदार हैं। इसके बाद वर्मा तथा बीआर धीमान का नाम ईएनसी की रेस में शामिल है।

डीपीसी में ई. अशोक चौहान का नाम

28 फरवरी को ईएनसी क्वालिटी कंट्रोल बीएस चौहान अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। हालांकि 31 मार्च तक ईएनसी क्वालिटी कंट्रोल का पद बरकरार है। इसके चलते विभाग ने इस पोस्ट को अगले एक साल 31 मार्च, 2019 तक एक्सटेंड करने का प्रोपोजल कैबिनेट को भेजा था। इस पर आब्जर्वेशन लगाते हुए इस एजेंडे को नए सिरे से प्रस्तुत करने को कहा गया है। साउथ जोन शिमला में तैनात ई. अशोक चौहान का नाम ईएनसी की डीपीसी में शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App