पवारी में तीन टिप्पर जब्त

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

 रिकांगपिओ  —जिला किन्नौर में हो रहे अवैद्य खनन पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से पवारी के पास नदी तट पर पटेल कंपनी के ठेकेदार द्वारा अवैध खनन करने का मामला सामने आने के बाद उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार शर्मा सहित पुलिस उप अधीक्षक किन्नौर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस दल के साथ अवैध खनन कर रहे स्थल पर पहुंच कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस दौरान अवैध खनन में लगी एक एलएनटी मशीन सहित तीन टिप्पर का चालान कर वाहनों को अपने कब्जे में लिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने उक्त कंपनी को भविष्य में अवैध खनन न करने की भी सख्त हिदायत दी और कहा कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार का मामला सामने आया तो एनजीटी से भी शिकायत की जाएगी। गौर रहे कि शोंगठोंग-करछम परियोजना निर्माण को लेकर पटेल कंपनी द्वारा नदी तट से खनन किया जा रहा है। इस तरह का कार्य पटेल कंपनी द्वारा बीते वर्षों में भी किया जाता रहा है। उधर, उपमंडलाधिकारी डा. मेजर अवनिंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि किन्नर कैलाश कंस्ट्रक्शन कंपनी को बैराज साइड में खनन के लिए जगह दी गई है, मगर उक्त कंपनी नदी तट की दूसरी जगह अवैध खनन कर रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है व तीन टिप्पर व एक एलएनटी को कब्जे में लिया गया  है, जिनका माइनिंग एक्ट के तहत चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App