पहली शाम में छाए लोक कलाकार  

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —पीपल फेस्टिवल नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याएं आरंभ हो गई है। इसमें 20 मार्च की पहली सांस्कृतिक संध्याएं हिमाचल स्टार कलाकारों के नाम रही। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक हेमंत शर्मा, दलीप सिरमौरी, विनोद रांटा व कृष्ण वर्मा ने खूब धमाल मचाई। उन्होंने पहाड़ी गीतों व नाटियों की शानदार प्रस्तुति दी। पहाड़ी गायक दलीप सिरमौरी ने पानी री टांकी, हम सिरमौरी छोकरे, तेरी सांगरी, ढोले ली ओशो, गिरीया रा पानी सहित मेरे मनसा जानदे प्योके, हेमंत शर्मा ने होवे लालि हो, मेरे प्यारूआ,  तेरा-मेरा प्यार कमली व चाल ठुमके वाली, कृष्ण वर्मा ने गणेश व शक्ति स्तुति के बाद तेरा-मेरा प्यार अडिए, पारो आया बंजारा, कांटा चूभरो तूमरे आंगने, बोतला फूटी हा, रे जानी, विनोद रांटा ने किलटी दिलड़े बानो, कुल्लू मनाली मेला, शेला लागा कंबला, रंग डालना चुना हो, पातों पानो ओ मेरी, गीत पर दश्कों को नचाया। लमन बैंड के कलाकार अभिषेक व शिशिर ने भोले बाबा, काली घगरी, पीया ना जा व बंदया गीत प्रस्तुत किया। लोक गायक विक्की राजटा ने डूगे नालूए, डूगे नालू, राजगढ़ की सुलेखा बरसांटा ने ढाले बोलो फूलां रा, रमेश कटोच ने बोतलो फूटी हा,  रे जानी, हमीरपुर के कर्ण सिंह, नादौन के हंसराज, करसोग के रणजीत भारद्वाज, नरेंद्र राही, नितीश राजपूत, चौपाल के संजीव शर्मा ने प्रस्तुति दी।  वहीं, बिलासपुर की गायिका कंचन भाटिया ने मा, नी मेरिए सिहड़े री राहें, शिवांगी रंघु ने ओ साथी, ओ साथी, दीक्षा वर्मा ने मिले हो तुम हमको, अराध्य जोशी ने फूलों में सज रहे हैं व मेरी आपकी कृपा से, कुमारी ने रंजना कृपा कर मेहरां देया साइयां व इसां गराइ देया, जावेद इकबाल ने कालूआ मजूरा हो व अल्ला हू दा अवाजा आवे, प्रकाश चंद ने बेड़िया रे ठेकेदारा व डूगी-डूगी नदियां, विनय शंकर ने ओ बी यारों दिन सी, कंचन वर्मा ने दमादम मस्त कलंदर व अखियां उड़िक दियां तथा रमेश ने कजो नैन मिला, ओ दिला मेरेया आदि गीतों से खूब समां बांधा।  इसके अलावा फूलां देवी, प्रिंस कपिल, रविंद्र कुमार, कमल ठाकुर व प्रकाश ने भी अपनी प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App