पहाड़ों पर बर्फ-मैदानों में बारिश

By: Mar 22nd, 2018 12:07 am

कुल्लू  – मार्च माह में हो रही समूची घाटी में बारिश के चलते एक बार फिर समूची घाटी में ठंड बढ़ गई है। बुधवार सुबह से ही जिलाभर में बारिश होती रही, जिस कारण से ठंड पड़ जाने पर लोग यहां दिनभर घरों में ही दुबक कर रहे।  इस बार किसान व बागबान बारिश के लिए तरसते रहे, लेकिन मार्च माह में  हो रही बारिश से लोग काफी खुश हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ के चलते मौसम काफी गर्म हो गया था। लोगों ने गर्म कपड़े भी पहनने कम कर दिए थे, लेकिन बुधवार को बारिश के चलते ठंड होने से न केवल घरों में तंदूर जलने शुरू हुए बल्कि सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में लोग हीटर का सहारा लेकर काम करते नजर आए। कुल्लू शहर के साथ लगती पहाडि़यां बिजली महादेव, लगघाटी, माउटी नाग, भेखली, रायसन, पतलीकूहल, डोभी इत्यादि इलाकों में भी ऊंचे क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ हल्की  बर्फबारी भी हुई है।  वहीं, बारिश  से लोगों को धूल-मिट्टी से भी राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App