पहाड़ों पर हिमपात, मैदानों में ठंड

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

गुरुवार को दूसरे दिन भी चंबा में जारी रही बारिश

चंबा  – धौलाधार एंव जस्कर पर्वत श्रृंखला के आंचल एवं इंर्द-गिर्द बसने वाले पहाड़ी जिला चंबा में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर जारी बारिश के बाद फिर से ठंड ने पांव पसार दिए हैं। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार के बाद गुरूवार को भी दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों के अलावा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में हुए हिमपात के बाद तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को सर्दी में होने वाले ठिठुरन जैसी ठंड का अहसास होने लगा है। दो दिनों से जारी बारिश के बाद कीचड़ एवं पानी से भरे गढ्ढों वाले मार्गों से पैदल आने जाने वालों के लिए गंतव्य पहुंचने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इसके साथ ही शहर में बंद पड़ी नालियों की वजह से विभिन्न स्थानों पर बारिश के पानी के जोरदार बहार से कचारा सड़क पर आ गया है, जिससे कई स्थानों पर गंदगी का आलम पैदा हो गया है। उधर, गुरुवार को भी जारी हल्की बारिश के बाद चंबा का मिनीमम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकार्ड किया गया है। मौसम विगाग ने आने वाले दो दिनों के भीतर चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में बादलों के बीच धूप खिलने की संभावना जताई है। इस दौरान पहाड़ी क्ष्ेत्रों में बारिश के साथ हल्का हिमपात होने की भी संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App