पांच हजार आबादी को मिलेगा पानी   

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 शाहतलाई —सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम के तहत पिछड़ा कोटधार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़गांव गल्लू व कोसरियां पंचायत के लोगों की चली आ रही पेयजल समस्या का हल करने के लिए एक योजना तैयार कर डीपीआर सेंक्शन के लिए भेज दी गई है। उपरोक्त पंचायतों के लिए  पेयजल प्रोवाइड करवाने हेतु इस योजना पर एक करोड़ 99 लाख रुपए खर्च होंगे। नाबार्ड से इस योजना के लिए धनराशि स्वीकृति मिलते ही लगभग पांच हजार से अधिक आबादी के लोगों को पेयजल समस्या से एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञात रहे पिछले कई वर्षों से उपरोक्त दोनों पंचायतों के बाशिंदों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत है। लोगों को पीने का पानी प्रोवाइड करवाने के लिए विभाग ने सरयाली खडु मारुड़ा के किनारे से बनी इस योजना एलडब्ल्यूएसएस के तहत एक डीपीआर कुछ महीने पहले विभाग से भेज दी गई है। योजना के तहत शाहतलाई के किनारे स्थित खड्ड से पानी को लिफ्ट कर एक बड़ा टैंक निर्माण नघियार में बनाने की प्रोपोजल है। जिससे उपरोक्त दोनों पंचायतों के लिए पुराने बने पेयजल भंडारण में इस बड़े टैंक से सप्लाई की जाएगी और इसके इलावा और भी जरूरत के मुताबिक पेयजल भंडारण का इन पंचायतों में टैंक बनाने का प्राक्कलन तो तैयार है, बस इंतजार है तो इस योजना को जैसे ही नाबार्ड से हरी झंडी मिलते ही धनराशि मुहैया हो जाएगी। तो शीघ्र ही इन भाखड़ा विस्थापित लोगों की पेयजल समस्या की दिक्कत से बड़ी राहत मिलेगी। उपरोक्त बडगांव पंचायत में तो यह स्थिति है कि पिछले 40 वर्षों से बनी हुई स्कीम से ही लोगों को पानी मुहैया हो रहा है । जो कि बड़ी हुई आबादी के हिसाब से नाम मात्र ही रह गई है और इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों व पंचायत जनप्रतिनिधि ने प्रशासन व सरकारों के पास अपना रोना इस समस्या को लेकर रोते देखा गया है। लेकिन अब शीघ्र ही इस समस्या से राहत मिलने वाली है। दूसरी ओर कोसरियां पंचायत के लोगों को भी पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। लेकिन विभाग द्वारा बनाई गई डीपीआर के मुताबिक दोनों पंचायतों के पेयजल का संकट शीघ्र ही दूर हो जाएगा। उधर, कनिष्ठ अभियंता आईपीएच सेक्शन तलाई रणधीर सिंह चंदेल ने बताया कि  एक करोड़ 99 लाख रुपए की डीपीआर बड़गांव गल्लू व कोसरियां पंचायत के लिए विभाग ने बनाकर भेज दी गई है। नाबार्ड से जैसे ही धन राशि स्वीकृत हो जाएगी तो शीघ्र ही उपरोक्त दोनों पंचायतों की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी। इस योजना में पानी को शाहतलाई से लिफ्ट करा एक बड़ा टैंक भंडारण नघियार में बनाने की प्रोपोजल है, ताकि उससे आगे पानी बने हुए पहले से टैंकों में पंचायत जाने की योजना विभाग ने बना रखी है। इससे पूर्ण रूप से दोनों पंचायतों की पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App