पांवटा कालेज के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – निजी रिसार्ट में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब का अठारहवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पांवटा के विधायक चौधरी सुखराम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्राओं ने वंदेमातरम् प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए प्राचार्य डा. केवी सिंह ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वर्ष भर की महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्यातिथि का औपचारिक स्वागत महाविद्यालय की केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्ष मुस्कान त्यागी ने किया तथा महाविद्यालय के विकास के लिए कुछ मांगें प्रस्तुत की जिनमे महाविद्यालय मे खाली पड़े रिक्त पद भरना, आईपीएच की और से पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना, महाविद्यालय को आने वाली सड़क कि मरम्मत, कालेज के लिए बस की मांग तथा ऑडिटोरियम के निर्माण का आग्रह किया। समारोह का एक अन्य आकर्षण कार्यकर्म में विश्वविख्यात व्यक्तित्व समरेश जंग का विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होना रहा तथा इन्ही के करकमलों से शेर जंग पुरुस्कार भी वितरित किये गये। इस मौके पर मुख्यातिथि चौधरी सुखराम ने अपनी एच्छिक निधि से महाविद्यालय को 51,000 रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके उपरांत उन्होने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। जिनमें मुख्य रूप से गौरव एवं दक्ष पुरुस्कार भी वितरित किए गए।  अरविंद गोयल ने अपनी ऐच्छिक निधि से इन छात्रों को नकद राशि भी प्रदान की। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्रों एवं समस्त स्टाफ  द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पांवटा नगर के गण्यमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें से मुख्य रूप से पूर्व विधायक फतेह सिंह मेहरालूं, चेंबर ऑफ  कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, जीएम हिमालया इंटरनेशनल कैप्टन पीसी भंडारी, कृष्णा धीमान अध्यक्ष नगर परिषद्, नवीन शर्मा उपध्याक्ष, अजय मेहता सदस्य जिला परिषद, देवेंद्र चौधरी, शिवानी वर्मा तथा पीटीए अध्यक्ष मदन शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ  व अन्य अभिभावक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App