पानी की टेंशन, आईपीएच कार्यालय का घेराव

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

नम्होल – घ्याल पंचायत के पौहणी गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या के चलते नम्होल चौक से आईपीएच तक रैली निकाली और खूब जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की, जिसमें गांव की औरतों, बच्चों व बुढ़ों ने भाग लिया। लोगों का कहना है कि बीते छह महिनों से गांव में पानी बनी हुई है तथा इस समस्या के बारे  में आईपीएच विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन फिर भी समस्या समाधान नहीं हुआ, जिस कारण लोगों ने विभाग के प्रति रोष रैली निकालकर अपनी आईपीएच कार्यालय का घेराव किया। लोगों ने बताया कि जब घेराव करने लोग आईपीएच कार्यालय नम्होल पहुंचे तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला, जिस कारण लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोग नम्होल चौक पर चक्का जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी आईपीएच विभाग की होगी। उधर, आईपीएच विभाग नम्होल के जेई इकबाल शेख ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन भीतर पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान घ्याल पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज, धर्मपाल, नरेश, मनोहर, लक्की, प्रताप, संदीप कुमार, सुमन, वीना, कांता, लता, गीता देवी, सपना, कंचन, निधि, गणपत राम, शालू, भगत राम, अनु, अनिल, मदन, सुनील, राकेश, तिलक राज, सचिन व रामलोक  आदि लोग मौजूद रहे। उधर, आईपीएच विभाग जुखाला के एसडीओ रमन वशिष्ठ ने बताया कि पहले यह लाइन ठेकेदार के अंडर चलती थी, जिसका ठेकेदार सही तरीके से देखभाल नहीं करता था। इस कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उस लाइन को ठेकेदार के बजाय विभाग खुद देख रेख करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App