पीएनवी ने दिए दो वाटर कूलर

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

करसोग – उपमंडल करसोग के अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को समाज सेवा में सहयोग की भावना दिखाते हुए दो विभिन्न स्थानों पर पानी शुद्धिकरण यंत्र सहित वाटर कूलर स्थापित करते हुए आम जनता को समर्पित किए। पानी शुद्धिकरण यंत्र सहित वाटर कूलर नागरिक चिकित्सालय करसोग तथा खंड विकास कार्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान किए गए, जिसका उद्घाटन गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक के प्रदेश अंचल प्रबंधक शिमला डा. राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर पीएनबी जिला मंडल प्रमुख केबी सिंह व स्थानीय शाखा प्रबंधक रंजीव कुमार, बैंक एलडीएम टीआर रांटा, पद्म देव शर्मा, एमसी बिष्ट तथा स्थानीय लोगों में पूर्ण चंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। खंड विकास कार्यालय में पानी शुद्धिकरण यंत्र सहित वाटर कूलर का उद्घाटन करने के बाद पंजाब नेशनल बैंक अंचल प्रबंधक डा. राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दो वाटर कूलर जहां समाज सेवा की भावना से आम जनता को दो विभिन्न कार्यालयों में समर्पित किए गए हैं। वहीं, धार्मिक नगरी माता कामाक्षा देवी के मंदिर में आई मांग के अनुसार एक वाटर कूलर को लगाया जाएगा, जिसके संबंधित दिशा-निर्देश मौके पर ही दे दिए गए हैं। संपूर्ण स्वच्छता का संदेश देते हुए गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से करसोग अस्पताल को दस डस्टबिन भी प्रदान किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App